Most Runs In ODI Cricket For India: हिंदुस्तान में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है और क्रिकेट पूरे भारतीयों के दिलों में राज करता है। भारतीय सरजमी में में कुछ ऐसे महान खिलाड़ियों ने जन्म लिया है। जिनका नाम आज बड़े ही आदर व सम्मान के साथ लिया जाता है। वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों द्वारा कई बड़े रिकॉर्ड बनाए गए हैं। इन्हीं में से एक रिकॉर्ड है, सबसे अधिक रन बनाने का। आज के इस लेख में हम आप को भारतीय बल्लेबाजों के द्वारा ओडीआई क्रिकेट मे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों (Most Runs In ODI Cricket For India) के बारे में बताएंगे।
भारत के लिए ओडीआई में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most Runs In ODI Cricket For India)
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट जगत के सबसे घातक व अनुभवी बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह रखते हैं। ओडीआई क्रिकेट में इन्होंने अपना डेब्यू 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के खिलाफ किया था। सन 1989 से लेकर 2012 तक इन्होंने 463 मैचों की 452 पारियों में 86.23 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ कुल 18,426 रन बनाए है इस दौरान इनका औसत लगभग 44.83 का रहा है। ओडीआई क्रिकेट में इनके नाम 49 शतक व 96 अर्धशतक शामिल है।
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी विराट कोहली मैदान के अंदर अपनी आक्रामकता व ऊर्जा के लिया दुनिया भर में जाने जाते हैं। ओडीआई क्रिकेट में इन्होंने अपना डेब्यू 18 अगस्त 2008 में महज 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ किया था। इन्होंने सन 2008 से लेकर अभी तक 295 मैचों की 283 पारियों में लगभग 94 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 13,906 रन बनाए है और उनका औसत 58.18 का रहा है। ओडीआई में इनका सर्वोत्तम स्कोर 183 रन रहा है। इन्होंने ओडीआई में शतक बनाने के मामले में क्रिकेट के सचिन को पीछे छोड़ दिया हैऔर सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में इनका नाम दूसरे पायदान पर आता है।
सौरव गांगुली
क्रिकेट जगत इतिहास के महान खिलाड़ियों में से एक सौरव गांगुली अपनी कप्तानी व शानदार क्लास के लिए जाने जाते थे। उन्हे भारतीय टीम को नई दिशा देने के लिए जाना जाता है। सौरव गांगुली ने अपना ओडीआई डेब्यू वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ 1992 में किया था। इन्होंने सन 1992 से लेकर 2007 मे कुल 308 मैचों की 297 पारियों में लगभग 74 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 11,221 रन बनाए हैऔर इनका औसत 40.95 का रहा है। ओडीआई क्रिकेट में इनके नाम 22 शतक व 71 अर्धशतक शामिल है। जिनमें इनका सर्वोत्तम स्कोर 183 रन रहा है। इसी के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में इनका नाम तीसरे पायदान पर आता है।
रोहित शर्मा
क्रिकेट जगत में ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अपनी कप्तानी व क्लास से सभी भारतीयों के दिलों में राज करते हैं। रोहित ने अपना डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ 23 जून 2007 को किया था। इन्होंने 2007 से लेकर अभी तक में 265 मैचों की 257 पारियों में 92 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ कुल 10,866 रन बनाए है। जिनमें इनका औसत लगभग 49.16 रहा है। इन्होंने अभी तक के अपने ओडीआई करियर में 31 शतक व 57 अर्धशतक लगाए है। ओडीआई में रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर 264 रन रहा है और ये ओडीआई क्रिकेट में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
राहुल द्रविड़
क्रिकेट जगत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अपनी टेक्निक और शानदार टाइमिंग के लिए जाने जाते थे। इन्होंने अपना ओडीआई में डेब्यू 3 अप्रैल 1996 में श्रीलंका जैसी बड़ी टीम के खिलाफ किया था। इन्होंने 1996 से लेकर 2011 तक में 340 मैचों की 314 पारियों में 71 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 10,768 रन बनाए थे और इनका औसत लगभग 39.15 का रहा है। इन्होंनें अपने करियर में 12 शतक व 82 अर्धशतक लगाए हैं। जिनमे इनका सर्वोत्तम स्कोर 153 रन रहा है।
ये हैं ओडीआई क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most Runs In ODI Cricket For India)।
इसे भी पढ़ें – इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं ओडीआई क्रिकेट वर्ल्डकप में सबसे अधिक रन, हिटमैन से लेकर किंग कोहली का नाम है शामिल
Very nice keep it up with full of faith work hard for your good future MR KHELWALA