भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में यह कहा जा रहा है कि, अब टेस्ट और टी20आई के बाद ये ओडीआई क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ओडीआई वर्ल्डकप 2027 में मौका नहीं दिया जाएगा और ऑस्ट्रेलियाई दौरा इनके करियर का आखिरी दौरा होने वाला है। इसके साथ ही यह कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के बारे में विचार कर लिया गया है। आगामी कई शृंखलाओं में इन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और फिर ओडीआई वर्ल्डकप के लिए टीम में किसी ना किसी एक खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।
ODI में Rohit Sharma को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 बल्लेबाज
साई सुदर्शन

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को पहले भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में ओडीआई क्रिकेट में मौका दिया जा चुका है। इन्होंने इस दौरान भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था। लेकिन एक सीरीज के बाद इन्हें दोबारा ओडीआई टीम में जगह नहीं दी गई है। मगर अब यह कहा जा रहा है कि, रोहित की जगह ओडीआई में इन्हें ही मौका दिया जाएगा। सुदर्शन के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 3 मैचों की 3 पारियों में 63.50 की औसत से 127 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से सिर्फ एक टेस्ट बैटर बनकर रह गए हैं। मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें टी20आई क्रिकेट और ओडीआई क्रिकेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लेकिन जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा तो फिर इनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर ओडीआई क्रिकेट में मौका दिया जाएगा। जायसवाल ने भारतीय टीम के लिए सिर्फ एक ही ओडीआई खेला है और इस दौरान इन्होंने 15 रन बनाए थे। हालांकि लिस्ट ए क्रिकेट में इन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और इनके नाम 33 मैचों में 1526 रन बनाए हैं।
केएल राहुल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास लेने के बाद केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। खबरों की मानें तो राहुल को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया में रोहित के ओडीआई से संन्यास लेने के बाद सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया जाएगा। इन्होंने इसके पहले भी ओडीआई में सलामी बल्लेबाज की भूमिका को निभाया है और इस दौरान भारतीय टीम के लिए इनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 23 पारियों में 43.57 की औसत से 915 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – AUS vs IND ODI Series में टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी