Eng vs Ind Test Series: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) में इस समय भारत और इंग्लैंड (End vs Ind 3rd Test) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंडियन टीम काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है और इसी बीच जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टी20 ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी एक 39 साल के बूढ़े खिलाड़ी को सौंपी गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो टीम की कमान संभालने वाला है।
इस खिलाड़ी को बोर्ड ने बनाया कप्तान
मालूम हो कि 14 जुलाई से जिम्बाब्वे में जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच एक ट्राई सीरीज खेली जानी है और इसी ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड में अपनी टीम का ऐलान किया है। जिम्बाब्वे बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम में एक से एक धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया है और इन सभी को लीड करने की जिम्मेदारी 39 साल के सिकंदर रजा (Sikandar Raza) संभालते दिखाई देने वाले हैं, जो कि पहले भी इस टीम को लीड कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। रजा आईपीएल में पंजाब के लिए भी बवाल काट चुके हैं। वह 2023 और 24 में पीबीकेएस का हिस्सा रहे थे।
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है स्क्वाड में मौका
जिम्बाब्वे में होने जा रही ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे के स्क्वाड कप्तान सिकंदर रजा के अलावा ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मासेकेसा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा और तफदज़वा त्सिगा को मौका दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी कैसा प्रदर्शन करेंगे।
14 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगी सीरीज
बताते चलें कि जिम्बाब्वे ट्राई सीरीज का पहला मैच 14 जुलाई को जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। वहीं इसका लास्ट मैच 26 जुलाई को होगा, जोकि फाइनल मैच होगा। इस सीरीज में सभी टीमें 4-4 मैच खेलते नजर आएंगी और जो भी टीम ज्यादा मैच जीतेगी उनके बीच फाइनल होगा। इस सीरीज के सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होंगे।
जिम्बाब्वे ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वाड
सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मासेकेसा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा और तफदज़वा त्सिगा
जिम्बाब्वे ट्राई सीरीज शेड्यूल
- 14 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका
- 16 जुलाई: साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
- 18 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
- 20 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका
- 22 जुलाई: न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका
- 24 जुलाई: जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
- 26 जुलाई: फाइनल।
यह भी पढ़ें: ENG vs IND सीरीज के बीच टीम को लगा अब तक का सबसे बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज हुआ पूरी शृंखला से बाहर