jasprit bumrah ruled out from west indies test series

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए रुल्ड आउट

Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में केवल तीन ही मैच खेलते नजर आए थे। वह वर्क लोड के चलते अधिक मैचों का हिस्सा नहीं बन सके थे। मगर उम्मीद जताई जा रही थी कि आने वाले सभी मैचों में वह लगातार खेलते नजर आएंगे।

लेकिन अचानक खबर आ रही है कि वह वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (India vs West Indies Test Series) में खेलते दिखाई नहीं देंगे और इस खबर ने सभी फैंस को चौका दिया है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला और किस वजह से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में हमें खेलते नजर नहीं आएंगे।

अक्टूबर के महीने में खेली जाएगी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज

Jasprit Bumrah

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) क्यों खेलते दिखाई नहीं देंगे के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए यह टेस्ट सीरीज अक्टूबर के महीने में होने जा रही है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अक्टूबर के महीने में भारत दौरे पर आएगी, जहां वो भारतीय टीम के साथ दो टेस्ट मैच खेलते नजर आएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट में 2 से 6 अक्टूबर वहीं दूसरा 10 से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।

इस वजह से Jasprit Bumrah नहीं होंगे टीम का हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने जा रहे हैं। इस वजह से वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज मिस कर सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

लेकिन प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया यानी पीटीआई ने एशिया कप 2025 के लिए जिस संभावित टीम का ऐलान किया है उसमें जसप्रीत बुमराह भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में काफी आसार हैं कि वह हमें विंडीज टीम के खिलाफ खेलते नजर नहीं आए।

यह भी पढ़ें: England Test Series के बाद कन्फर्म हो सकता इन 5 खिलाड़ियों का संन्यास, सालों से खा रहे यंग जनरेशन की जगह

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किया था कमाल

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय जर्सी में जब भी मैदान पर उतरते हैं कुछ न कुछ कमाल जरूर करते हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में 14 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया था। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 74 रन देकर 5 विकेट था।

कुछ ऐसे हैं बुमराह के ओवरऑल आंकड़े

बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक इंडियन क्रिकेट टीम के लिए कुल 48 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 91 पारियों में उन्होंने 219 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 27 रन देकर 6 विकेट है। उनकी बोलिंग औसत 19.82 और स्ट्राइक रेट 42.6 का है। उन्होंने इस बीच महज 2.78 की इकोनॉमी से रन खर्चें हैं, जो कि काफी बेहतरीन माना जाता है।

जसप्रीत बुमराह को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न: जसप्रीत बुमराह का जन्म कहां हुआ था?
उत्तर: जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर, 1993, अहमदाबाद में हुआ था।

प्रश्न: जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए कब डेब्यू किया?
उत्तर: जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया।

प्रश्न: जसप्रीत बुमराह ने कितने टेस्ट विकेट लिए हैं?
उत्तर: जसप्रीत बुमराह ने 219 टेस्ट विकेट लिए हैं।

प्रश्न: जसप्रीत बुमराह की सबसे तेज गेंद कौन सी है?
उत्तर: जसप्रीत बुमराह की सबसे तेज गेंद 153.26 km/h की है।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I और ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, LSG का खिलाड़ी दोनों ही प्रारूपों का कप्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top